मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के शहरी बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एनबीपीडीसीएल ने एक ही एजेंसी को ऑन स्पॉट बिलिंग व बिल वसूली का जिम्मा दिया है। इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं व विभाग दोनों को लाभ होगा।
पहले ऑन स्पॉट बिलिंग अलग एजेंसी करती थी। बिल वसूली के लिए दूसरी एजेंसी के प्रतिनिधि जाते थे। इससे शत-प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं होती थी। अब उपभोक्ताओं को घर पर ही बिलिंग के साथ राशि भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। राशि भुगतान के बदले उपभोक्ताओं को मौके पर रसीद दी जाएगी। वैसे काउंटर पर बिल जमा करने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।
एनबीपीडीसीएल ने डाटा इंजीनियरिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को ऑन स्पॉट बिलिंग व ऑन स्पॉट कलेक्शन की जिम्मेवारी दी है। यह एजेंसी पहले मुजफ्फरपुर में केवल बिलिंग करती थी। अब मुजफ्फरपुर के साथ सीतामढ़ी में भी इस एजेंसी को बिलिंग के साथ ही राजस्व वसूली की जवाबदेही दी गई है।
एचटी उपभोक्ताओं से एजेंसी को नहीं करनी है वसूली
औद्योगिक उपभोक्ताओं व सरकारी कार्यालयों से इस एजेंसी को राजस्व वसूली नहीं करनी है। घरेलू व व्यवसायी उपभोक्ताओं से ही एजेंसी को वसूली करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके बदले एजेंसी को 1% कमीशन मिलेगा। 98% उपभोक्ताओं की बिलिंग नहीं करने पर एजेंसी को पेनाल्टी लगेगा।
नया कनेक्शन के वक्त नहीं देनी होगी राशि
नया बिजली कनेक्शन लेते समय उपभोक्ताओं से कोई भी राशि लेने पर एनबीपीडीसीएल ने रोक लगा दी है। अब कनेक्शन के लिए सुविधा एप पर आवेदन करना होगा। उपभोक्ताओं को जो पहला बिल दिया जाएगा, उसी में कनेक्शन की राशि भी जोड़ दी जाएगी।
Leave a Reply