मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक शनिवार को हुई। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब बिहार सरकार के द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है, जो सोमवार 14 फ़रवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रभावी रहेगी। इसके मुताबिक, राज्य सरकार ने पूरी तरह से राज्य को अनलॉक करने का बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब राज्य में सबकुछ खुल सकेगा, परन्तु कुछ शर्तें लागू रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 12, 2022
(3/3) लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 12, 2022
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
Leave a Reply