मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की सबसे महत्वाकांक्षी परियाेजना इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्राेल के तहत स्मार्ट ट्रैफिक, स्मार्ट क्राइम डिटेक्शन, साइबर सुरक्षा, फ्लड कंट्राेल, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, 400 जगहाें पर सीसीटीवी कैमरे इत्यादि परियाेजना पर मुंबई की शापूरजी पलोनजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी काम करेगी। 153 कराेड़ रुपए की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्राेल सेंटर परियाेजना का टेंडर इस कंपनी काे मिला है। इसी साल दिसंबर से इस इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर परियाेजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि कंपनी काे शीघ्र एग्रीमेंट करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 11 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर भवन का निर्माण पुराना एमआरडीए भवन के पास हाे रहा है। इसी भवन से सभी परियाेजनाओं काे कंट्राेल किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियाेजना के तहत शहर में काेई भी क्राइम हाेने पर उसका डिटेक्शन स्मार्ट तरीके से किया जाएगा। सर्विलांस से लेकर साइबर डिटेक्शन तक के सभी साॅफ्टवेयर और लैब संचालित किए जाएंगे। क्राइम हाेने के बाद एक साथ शहर में 400 जगहाें पर सीसीटीवी से भागने वाले अपराधी की पहचान की जाएगी। यही नहीं फेस फाेटाे से अपराधी काे डिटेक्ट किया जाएगा। साइबर क्राइम कंट्राेल के डिटेक्शन के लिए भी सभी जरूरी उपकरण व साॅफ्टवेयर इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर भवन में रहेंगे। इसके अलावा स्मार्ट ट्रैफिक कंट्राेल का सिस्टम लागू हाेगा।
इसमें लाइट सिगनल से लेकर ट्रैफिक कंट्राेल की सभी व्यवस्था का निर्माण हाेगा। शहर में पर्यावरण संरक्षण, माैसम पूर्वानुमान, बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी जरूरी उपकरण लगाने जैसे कार्य इस परियाेजना के तहत किए जाएंगे। शहर में 160 किलोमीटर लंबे फाइबर आप्टिकल केबल, 432 जगहाें पर ट्रैफिक सिग्नल हेड, 5 जगहाें पर माैसम बताने वाला सेंसर, 27 जगहाें पर स्पीड डिटेक्शन सिस्टम, 27 जगहाें पर ई-जंक्शन सिग्नल गाइड लगेंगे।
एलएस कालेज, खुदीराम बोस मैदान व आडिटोरियम का होगा विकास
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एलएस कालेज, खुदीराम बोस मैदान एवं क्लब रोड स्थित नगर निगम आडिटोरियम का विकास होगा। पटना में आयोजित स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डारयेक्टर्स की बैठक में तीनों योजनाओं को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने को मंजूरी मिल गई है। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि तीनों योजनाओं का अब डीपीआर तैयार किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक एलएस कालेज के भवन एवं आसपास के इलाके का विकास होगा। खुदीराम बोस मैदान को फुटबाल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। निगम आडिटोरियम का भी विकास होगा। इसे अधिक क्षमता का एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
Leave a Reply