फिर महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, …जानिए

पहले ही महंगाई की वजह से परेशान चल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर तगड़ी वृद्धि की है। इसकी वजह से खाना पकाना और महंगा हो गया है। देश के ज्‍यादातर दूसरे राज्‍यों के मुकाबले पहले ही अधिक महंगा गैस सिलेंडर खरीद रहे बिहार के तमाम शहरों के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

राजधानी पटना में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1151 रुपए देनी होगी। पांच किलो वाला सिलेंडर 405.50 रुपये से बढ़कर 423.50 रुपये पर पहुंच गया है। इसकी कीमत 18 रुपये बढ़ाई गई है। 10 किलो वाला कंपोजिट सिलेंडर का मूल्य 791 रुपये से बढ़कर 826.50 रुपये पर पहुंच गया है। इसकी कीमत 35.50 रुपये बढ़ाई गई है।

दूसरी तरफ, 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर 9.50 रुपये सस्ता होकर अब 2286.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 2295 रुपये थी। इसी तरह से 47 किलो वाला सिलेंडर 21 रुपये सस्ता होकर 5710 रुपये पर आ गया है। इसकी कीमत 5731 रुपये थी।

आपको बता दें कि एलपीजी की कीमतों में राज्‍य सरकारों के टैक्‍स का हिसाब अलग-अलग रहने से राज्‍यों में इसकी कीमत भी बदल जाती है।

READ:  1 महीने में तीसरी बार महंगा हुआ रसोई गैस, ...जानें नई कीमत