तेल कंपनियों ने जुलाई महीने के पहले ही दिन को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में 47.5 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर 451 रुपये सस्ता हो गया है। इसी तरह से 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर भी 183 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी। घरेलू व कंपोजिट सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें एक जुलाई शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं।
19 किलो वाला सिलेंडर अब 2295 रुपए में उपलब्ध
47.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 6182.00 रुपये से घटकर 5731.00 रुपये पर आ गई है। इसकी कीमत 451.00 रुपये घटाई गई है। इसी तरह से 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2478.00 रुपये से घटकर 2295.00 रुपये पर आ गई है। इसकी कीमत 183.00 रुपये घटाई गई है।
14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 1101 रुपए में
घरेलू रसोई गैस कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इसके साथ ही कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी यथावत रखी गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1101.00 रुपये, पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 405.00 रुपये पर स्थिर है। इसी तरह से 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर कीमत भी बिना किसी घटबढ़ के 791.00 रुपये निर्धारित की गई है। जून में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कंपोजिट सिलेंडर की कीमत यही थी। कंपोजिट सिलेंडर पारदर्शी होता है। इसमें देखने से पता चल जाता है कि अंदर कितनी गैस बची है।
Leave a Reply