पटना, बिहार | महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब अब ढीली होगी। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी वृद्धि कर दी हैं। 14.2 किलो वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर अब 50 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि कामर्शियल सिलेंडर में 8 रुपये से 21 रुपये तक की मामूली राहत भी दी गई है। नई दरें आज मंगलवार 22 मार्च से प्रभावी हो गई हैं।
अब 1048 रुपये में मिलेगा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर
14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 998.00 रुपये से बढ़कर 1048.00 रुपये पर पहुंच गई है। इसके मूल्य में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं पांच किलो वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी 18 रुपये महंगा हो गया है। इसकी कीमत 368.00 से बढ़कर 386.00 रुपये हो गई है।
इसके साथ ही कंपोजिट घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी महंगे हो गए हैं। 10 किलो वाले कंपोजिट घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 702.00 रुपये से बढ़कर 738.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 36 रुपये बढ़ा दी गई है। इसी तरह से पांच किलो वाले कंपोजिट घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़कर 386.00 रुपये कर दी गई है। अब तक इसकी कीमत 368 रुपये थी।
कामर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटीं
19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर 8 रुपये जबकि 47 किलो वाला सिलेंडर 21 रुपये सस्ता हो गया है। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2236.00 रुपये से घटकर अब 2228.00 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह से 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 5584.00 रुपये से घटाकर अब 5563.00 रुपये कर दी गई है।
बता दें की 1 मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 108.50 रुपये बढ़ाई गई थी। इसी तरह से 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 271 रुपये बढ़ाई गयी थी।
पेट्रोल के दाम भी 81 पैसे व डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े
लगभग तीन माह बाद पेट्रोल के दाम 81 पैसे और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये हैं। नई दरें आज मंगलवार 22 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। पेट्रोल की कीमत अब 106.72 रुपये और डीजल की कीमत 91.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। सोमवार को पेट्रोल की 105.91 रुपये और डीजल की कीमत 91.10 रुपये प्रति लीटर थी।
Leave a Reply