1 महीने में तीसरी बार महंगा हुआ रसोई गैस, …जानें नई कीमत

देश के अलग-अलग राज्यों सहित बिहार में एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। 1 सितंबर से रसोई गैस के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रु थी वो अब बढकर 983 रु हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रु की वृद्धि की गई है वहीं दूसरी ओर नन डोमेस्टिक 5 किलोग्राम वाला छोटे सिलेंडर की कीमत में भी 9 रु की वृद्धि की गई है। पहले यह सिलेंडर 353.50 रु था जो बढकर 362.50 रु हो गया है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई सबसे ज्यादा वृद्धि
घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में जहां 25 रु तक कि वृद्धि हुई है वही कमर्शियल गैस सिलेंडरों में सबसे ज्यादा 183.50 रु की वृद्धि की गई है। 19 किलोग्राम वाली कॉमर्शियल गैस की कीमत जहां पहले 1836 रु थी वो अब बढकर 1909.50 रु हो गई है। होटल और रेस्टोरेंट में प्रयोग होने वाले 45 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत पहले 4584.50 रु हुआ करती थी वो बढकर 4768 रु हो गई है।

READ:  बिहार में 24% महंगी हो गई बिजली, ...जानिए