बिहार के मोतिहारी में गाड़ियों की लाइट में हुई परीक्षा, …जानिए

परीक्षाओं को लेकर बिहार अक्सर चर्चा में आ जाता है। कभी अपने फर्जी रिजल्ट की वजह से तो कभी परीक्षाओं में कदाचार को लेकर। आपको याद होगी बिहार की वह तस्वीर जो परीक्षा में कदाचार के लिए बाहर से की जा रही मदद के दौरान खींची गई थी। स्कूल की बिल्डिग की बाहरी दीवार पर दोमंजिल की ऊंचाई तक लटके हुए लोग भूले नहीं भुलाए जाते। यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। हालांकि लोग यह जानते हैं कि वह तस्वीर बिहार की प्रतिनिधि तस्वीर नहीं थी।

इस बार मोतिहारी में आयोजित इंटर की परीक्षा में कुछ ऐसा हुआ कि एकबार फिर बिहार की परीक्षा चर्चा का विषय बन गई हैं। जी हां, मोतिहारी नगर से सटे महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज को इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लेकिन इस केंद्र में दूसरी पाली तक परीक्षा की कॉपी और प्रश्नपत्र नहीं पहुंच पाए थे। इसे लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जब हंगामा किया तो किसी तरह प्रश्नपत्र और कॉपी सेंटर पर पहुंचाया गया।

इसके बाद कड़ाके की ठंड के बीच शाम 4:30 बजे परीक्षा शुरू हुई। जाड़े का मौसम होने के कारण जल्दी ही सेंटर पर अंधेरा घिरने लगा। कॉलेज में बिजली नहीं थी, नतीजा परीक्षा केंद्र अंधेर में डूबने लगा। जब इस स्थिति में परीक्षा हो रही थी तो अभिभावक और परीक्षार्थी रोष में थे। इसकी जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां का नजारा उन्होंने खुद देखा कि कैसे अंधेरे में परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। अधिकारियों के पहुंचने तक परीक्षा केंद्र में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी।

नतीजतन परीक्षार्थियों को परीक्षा रूम से बाहर निकाला गया और केंद्र के बरामदे में टेबुल-बेंच लगाया गया। फिर अंधेरे में रोशनी की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों की गाड़ियों की लाइट जलाई गई और इसी रोशनी में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। ऐसी ही हालत में मोतिहारी के इस सेंटर पर बच्चों की परीक्षा देर रात 9 बजे तक चली। पहले ही दिन मंगलवार को इस कुव्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को दोषी मानते हुए डीएम के आदेश पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए डीइओं को निर्देश दिया है।