बिहार में 24% महंगी हो गई बिजली, …जानिए

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग ने तगड़ा झटका दिया है। राज्य में 1 अप्रैल 2023 से बिजली बिल महंगा हो जाएगा। बिहार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिंह ने गुरुवार को बिजली की दरों में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला सुनाया है। यानी कि अब बिजली उपभोक्ताओं को सवा गुना ज्यादा प्रति यूनिट खर्च करना पड़ेगा।

नए स्लैब के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से 50 यूनिट तक बिजली की खपत पर फिलहाल 6.10 रुपए प्रति यूनिट लगता है। इसमें बढ़ोतरी के बाद अब 7.57 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। 51 यूनिट से ज्यादा खपत पर पहले 6.40 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता था, लेकिन नए रेट के अनुसार 8.11 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।

नए स्लैब के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 0 से 100 यूनिट तक बिजली की खपत पर फिलहाल 6.10 रुपए प्रति यूनिट लगता है। इसमें बढ़ोतरी के बाद अब 7.57 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। 101 यूनिट से ज्यादा खपत पर पहले 6.95 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता था, लेकिन नए रेट के अनुसार 9.10 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।

इसके साथ ही बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज में भी दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही बिजली दरों के स्लैब को तीन से कम करके अब दो कर दिया गया है। प्रति यूनिट बिजली की नई दरों का निर्धारण राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर किया जाएगा। अभी सरकार प्रति यूनिट 1.83 रुपए सब्सिडी देती है। हालांकि, बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है।

READ:  1 महीने में तीसरी बार महंगा हुआ रसोई गैस, ...जानें नई कीमत