बिहार. सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी वृद्धि कर दी है। 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर 108.50 रुपये जबकि 47 किलो वाला सिलेंडर 271 रुपये महंगा हो गया है। इससे रेस्टोरेंट व होटलों की परेशानी बढ़ेगी। नई दरें एक मार्च से प्रभावी हो जाएंगी।
राजधानी पटना में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2127.50 रुपये से बढ़कर 2236.00 रुपये पर पहुंच गई है। इसकी कीमत 108.50 रुपये बढ़ाई गई है। इसी तरह से 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 5313.00 रुपये से बढ़ाकर 5584.00 रुपये कर दी गई है।
हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखीं गई हैं। इससे घरेलू उपभोक्ताओं पर असर नहीं पड़ेगा। परन्तु बहुत हद तक संभव है कि 7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो जाए। क्योंकि अभी विधानसभा चुनावों का मतदान 7 मार्च तक है। ऐसे में 7 मार्च के बाद घरेलू उपभोक्ताओं पर आफत आ सकती है।
Leave a Reply