मुजफ्फरपुर के फूड प्रोसेसिंग यूनिट में तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज- 2 में स्थित फूड प्रोसेसिंग यूनिट (कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री) में रविवार को तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। धमाके के कारण बगल की कई अन्य फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। बॉयलर फटने का धमाका इतना भीषण का था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की वजह से आसपास की धरती भी हिल गई। घटना सुबह करीब 9:40 बजे हुई।

हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है , जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। बायलर फटने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मंत्री रामसूरत राय ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है। इधर, इस संबंध में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि हादसा दर्दनाक है। इसमें सात लोगों की मौत हुई है। इसके कारण का पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा। सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

बिहार सरकार ने हादसे में मृत लोगो के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी है।