रेल यात्रियों को जल्द ही सस्ते में एसी का सफर करने का मौका मिलेगा। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सस्ते किराए वाले इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच ला रहा है।
रेलवे मंत्रालय, यात्रियों को सस्ते किराए में एसी क्लास में सफर कराने के लिए ये सब कर रहा है। इसके लिए इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच तैयार कराए जा रहे हैं। ये कोच सामान्य एसी 3 टियर कोच जैसे ही होंगे। ये कोच सबसे पहले इस्ट जोन की ट्रेनों में लगाये जायेंगे। कोच लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जो ट्रेनें चल रही है, उनमें से चुनिंदा ट्रेनों में एक-एक इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच लगाकर चलाया जाना है।
ये रहेगी खासियत
इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में यात्रियों को हमसफर एक्सप्रेस की बोगियों की तरह पर्सनल रीडिंग लाइट, पर्सनल एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी और खास तरह का स्नैक टेबल मिलेगा। इन कोच के टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाये गये हैं।
एक कोच में 72 की जगह अब 83 बर्थ होंगी
इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में बर्थ ज्यादा और किराया सामान्य एसी 3 टियर कोच से कम होगा। सामान्य एसी 3 टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं, जबकि नए कोच में 11 अधिक यानि 83 बर्थ होंगी। कोच की लंबाई और चौड़ाई तो पुराने कोचों जितना ही है, बर्थ की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ने सीटों के बीच का गैप थोड़ा कम कर दिया है। रेलवे के अनुसार गैप कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। साइड की बर्थ की लंबाई पहले जैसी ही रखी गई है।
Leave a Reply