MPost एक ‘न्यू एज’ हिंदी न्यूज वेबसाइट है। ये दिन भर की चुनिंदा खबरें करती है, मगर उनके पूरी रिपोर्ट और एनालिसिस के साथ।
इस वेबसाइट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य विभिन्न समाचार पत्र और ई-समाचार का प्रयोग करके महत्वपूर्ण समाचार, फोटो और सूचनाओं को आप तक पहुँचाना। हम एक युवा संगठन (one man army) है। जो मुजफ्फरपुर और विश्व भर में इंटरनेट उपयोगकर्ता के बीच अपना भरोसा और विश्वास बनाते हुए बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं।
शुरुआत
MPost की स्थापना 11 अप्रैल, 2021 को रोहित कुमार के द्वारा किया गया था। वे बिहार के मुजफ्फरपुर के आनंदपुरी मोहल्ले के रहने वाले हैं। MPost के पीछे रोहित की ही सोच है।
रोहित का उद्देश्य है; देशभर में बिहार और बिहारियों के प्रति बने नकारात्मक माहौल को बदलना। इसके लिए वे लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से सकारात्मक पहलुओं को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहें हैं जिनसे लोग अनजान हैं।